Get App

Hot Stocks Today : मैक्रोटेक डेवलपर्स, टाटा कंज्यूमर और Godrej Properties के स्टॉक्स में 23% तक हो सकती है कमाई

Hot Stocks Today : Nifty लोअर टॉप लोअर बॉटम पैटर्न बनाता दिखा है। यह मीडियम टर्म में बेयरिश सेंटिमेंट का संकेत है। वीकली टाइमफ्रेम पर इसने बेयरिश सिग्नल दिखाया है, क्योंकि इसने बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया है। इसने अपने पिछले स्विंग लो को ब्रेक किया है, जिससे इंडेक्स के बेयरिश स्ट्रक्चर की पुष्टि होती है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 03, 2023 पर 4:44 PM
Hot Stocks Today : मैक्रोटेक डेवलपर्स, टाटा कंज्यूमर और Godrej Properties के स्टॉक्स में 23% तक हो सकती है कमाई
Hot Stocks Today : RSI डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर लगातार 50 के लेवल के नीचे बना हुआ है। यह निगेटिव मोमेंटम में स्ट्रेंथ का संकेत है।

Hot Stocks Today : Nifty ने मंथली चार्ट पर अपने बुलिश स्ट्रक्चर से हाल में ब्रेकआउट किया है। यह 19,200 के सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया था। निफ्टी लोअर टॉप लोअर बॉटम पैटर्न बनाता दिखा है। यह मीडियम टर्म में बेयरिश सेंटिमेंट का संकेत है। वीकली टाइमफ्रेम पर इसने बेयरिश सिग्नल दिखाया है, क्योंकि इसने बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया है। इसने अपने पिछले स्विंग लो को ब्रेक किया है, जिससे इंडेक्स के बेयरिश स्ट्रक्चर की पुष्टि होती है। डेली टाइमफ्रेम को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि Nifty पिछले सत्रों में बेयरिश ट्रेंड के बाद एक रेंज वाले फेज में दाखिल हो गया है। इसे 200-डे EMA पर सपोर्ट मिला है। इसके लिए 18,830 पर सॉलिड सपोर्ट है।

रेसिस्टेंस का लेवल 19,350 के करीब दिख रहा है। इसे पार करने के बाद निफ्टी को अगला रेसिस्टेंस 19,560 पर मिलेगा। उसके बाद 19,850 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। RSI डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर लगातार 50 के लेवल के नीचे बना हुआ है। यह निगेटिव मोमेंटम में स्ट्रेंथ का संकेत है। उपर्युक्त स्थितियों को देखते हुए निफ्टी में डाउनवॉर्ड मोमेंटम जारी रहने की संभावना दिखती है। इसमें 18,830 के सपोर्ट लेवल को तोड़ने के बाद यह 18,460 के लेवल तक पहुंच सकता है। लेकिन, अगर निफ्टी 19,560 के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो इसे लेकर बेयरिश व्यू बेमानी हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : क्या आपके क्रेडिट कार्ड पर फ्री-लॉउन्ज एक्सेस बंद हो गया है? जानिए क्या है यह सुविधा और इस पर कितना खर्च आता है

GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) का मानना है कि शॉर्ट टर्म में कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने अच्छा मुनाफा कमाने के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :

सब समाचार

+ और भी पढ़ें