Hot Stocks Today : Nifty में बीते हफ्ते कमजोरी देखने को मिली। यह 31 मार्च के बाद पहली बार अपने 20-डी EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के नीचे बंद हुआ। ऐसे में निफ्टी जब तक 19,500-19,600 के ऊपर क्लोज नहीं होता, एग्रेसिव ट्रेड्स से बचना ठीक रहेगा। अगर ग्लोबल मार्केट से संकेत खराब मिलते हैं तो Nifty 19,400-19,300 तक गिर सकता है। इसके बाद इसमें सेलिंग प्रेशर दिख सकता है, जिससे यह 19,000-18,800 के लेवल तक गिर सकता है। अगर विदेशी स्टॉक मार्केट से खराब खबरें नहीं आती हैं तो निफ्टी 19,600 का लेवल पार कर सकता है, जो ट्रेंड में बदलाव के लिए जरूरी है। बीते हफ्ते को देखते हुए मार्केट की दिशा स्पष्ट नहीं है, ऐसे में एक समय में एक कदम बढ़ाना सही होगा।