Get App

Hot Stocks: टाटा पावर सहित इन 3 शेयरों पर लगाएं दांव, कुछ हफ्तों में मिल सकता है 22% तक रिटर्न

Hot Stocks Today: सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार 19 अप्रैल को शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार पांचवें दिन गिरावट आई। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। निफ्टी इंडेक्स कारोबार के दौरान 218.2 अंक फिसलकर 21,777.65 अंक पर पहुंच गया। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स को 21,700 और फिर 21,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 5:12 PM
Hot Stocks: टाटा पावर सहित इन 3 शेयरों पर लगाएं दांव, कुछ हफ्तों में मिल सकता है 22% तक रिटर्न
Hot Stocks: टाटा पावर का शेयर शॉर्ट-टर्म में 22% तक रिटर्न दे सकता है

Hot Stocks Today: सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार 19 अप्रैल को शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार पांचवें दिन गिरावट आई। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। निफ्टी इंडेक्स कारोबार के दौरान 218.2 अंक फिसलकर 21,777.65 अंक पर पहुंच गया। GEPL कैपिटल में टेक्निकल रिसर्च के एवीपी, विद्यान सांवत का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स को 21,700 और फिर 21,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं ऊपर की ओर इंडेक्स के लिए 22,500 पर तत्काल रेजिस्टेंस हो सकता है।

इसके साथ ही विद्यान सांवत ने 3 स्टॉक्स भी सुझाए, जो शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को 22 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।

1. सवंर्धना मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 152 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 116 रुपये पर लगाना है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 20 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। सवंर्धना मदरसन का शेयर इस मजबूत मोमेंटम दिखा रहा है और अपने 52-वीक हाई के पास कारोबार कर रहा है। इसके अलावा वीकली चार्ट पर इसका प्राइस स्ट्रक्चर शानदार दिख रहा है। शेयर लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम का फार्मेशन बना रहा है, जो इसमें ऊपर की ओर तेजी का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें