Hot Stocks Today: सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार 19 अप्रैल को शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार पांचवें दिन गिरावट आई। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। निफ्टी इंडेक्स कारोबार के दौरान 218.2 अंक फिसलकर 21,777.65 अंक पर पहुंच गया। GEPL कैपिटल में टेक्निकल रिसर्च के एवीपी, विद्यान सांवत का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स को 21,700 और फिर 21,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं ऊपर की ओर इंडेक्स के लिए 22,500 पर तत्काल रेजिस्टेंस हो सकता है।
