Get App

Hot Stocks Today : ये स्टॉक्स नए साल में कुछ ही हफ्तों में कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

Hot Stocks Today : 2023 इंडियन मार्केट के लिए शानदार रहा है। खासकर दिसंबर में मार्केट ने करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया। इससे पहले 2003 में मार्केट ने दिसंबर में 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था। कई पॉलिटिकल चैलेंज के बावजूद 2023 में इंडियन स्टॉक मार्केट ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस तरह मार्केट ने लगातार 8 सालों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 10:00 AM
Hot Stocks Today : ये स्टॉक्स नए साल में कुछ ही हफ्तों में कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह
Hot Stocks Today : निफ्टी के लिए 22,000 मनोवैज्ञानिक लेवल हो सकता है। इसके बाद यह 22,400 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। यह लेवल एक करेक्टिव मूव की शुरुआत का संकेत हो सकता है।

Hot Stocks Today : इंडियन स्टॉक मार्केट्स के लिए दिसंबर 2023 हमेशा याद रहेगा। रिटर्न के लिहाज से यह 2003 के बाद सबसे अच्छा दिसबंर है। 2023 दिसंबर में मार्केट ने करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया। इससे पहले 2003 में मार्केट ने दिसंबर में 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था। कई पॉलिटिकल चैलेंज के बावजूद 2023 इंडियन स्टॉक मार्केट के लिए शानदार रहा। बाजार के प्रमुख सूचकांकों का रिटर्न करीब 20 फीसदी रहा। इस तरह मार्केट ने लगातार 8 सालों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। Nifty 21,800 प्वाइंट्स के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है।

अक्टूबर 2023 के अंतिम हफ्ते में जब निफ्टी 19,000 की तरफ बढ़ रहा था तो हमने एक बॉटम का अनुमान दिया था। यह अनुमान FII इंडेक्स फ्यूचर्स के लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो पर आधारित था, जो करीब 10 फीसदी पहुंच गया था। उसके बाद से बगैर किसी बड़ी गिरावट निफ्टी में 3,000 प्वाइंट्स की तेजी आई है। निफ्टी के लिए 22,000 मनोवैज्ञानिक लेवल हो सकता है। इसके बाद यह 22,400 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। यह लेवल एक करेक्टिव मूव की शुरुआत का संकेत हो सकता है। ट्रेडर्स को लॉन्ग पॉजिशंस के मामले में सावधानी बरतने की सलाह है।

यह भी पढ़ें : Daily Voice : 2024 में पीएसयू, कंज्यूमर प्रोडक्ट, ऑटोमोबाइल और फार्मा शेयरों में दिखेगी तेजी

Anand Rathi & Stock Brokers में सीनियर मैनेजर (इक्विटी रिसर्च) जिगर पटेल का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

सब समाचार

+ और भी पढ़ें