Hot Stocks Today : इंडियन स्टॉक मार्केट्स के लिए दिसंबर 2023 हमेशा याद रहेगा। रिटर्न के लिहाज से यह 2003 के बाद सबसे अच्छा दिसबंर है। 2023 दिसंबर में मार्केट ने करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया। इससे पहले 2003 में मार्केट ने दिसंबर में 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था। कई पॉलिटिकल चैलेंज के बावजूद 2023 इंडियन स्टॉक मार्केट के लिए शानदार रहा। बाजार के प्रमुख सूचकांकों का रिटर्न करीब 20 फीसदी रहा। इस तरह मार्केट ने लगातार 8 सालों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। Nifty 21,800 प्वाइंट्स के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है।