Nifty में 3 जुलाई को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र तेजी देखने को मिली। यह 19,322 के ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। करेंट रैली में निफ्टी 0.70 फीसदी चढ़ा है। NSE500 के 76 फीसदी शेयर ऐसे हैं, जिनकी कीमतें 200 DMA के ऊपर पहुंच गई हैं। इससे मार्केट में स्ट्रेंथ का पता चलता है। इससे पहले Nifty का ऑल-टाइम हाई 18,887 रुपये था। जून 2022 के बॉटम से दिसंबर 2022 के टॉप और दिसंबर 2022 के टॉप और मार्च 2023 के बॉटम के स्विंग को देखते हुए यह (18,887) 50 फीसदी Fibonacci Extension भी है। चूंकि निफ्टी ने इस बाधा को निर्णायक रूप से पार कर लिया है तो इसके अब अपना रोल बदलते हुए निफ्टी के लिए सपोर्ट बन जाने की उम्मीद है।