Get App

Hot Stocks : यूनियन बैंक, Jindal Stainless और Canara Bank में शॉर्ट टर्म में होगी कमाई

निफ्टी के लिए 19,374 का रेसिस्टेंस 4 जुलाई की सुबह टूट गया। पहला, जुलाई सीरीज की शुरुआत हमने 523 करोड़ शेयरों के स्टॉक फ्यूचर्स के सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट के साथ की है। यह 2018 फरवरी सीरीज के बाद से सबसे ज्यादा है। दूसरा, FII का लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो जून में 1.36 से बढ़कर 2.25 हो गया है। तीसरा, जून 2017 से हमने निफ्टी में एक के बाद एक तीन सीरीज में बढ़त (gains) नहीं देखी है। अंतिम तीनों सीरीज ग्रीन में बंद हुई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 9:22 PM
Hot Stocks : यूनियन बैंक, Jindal Stainless और Canara Bank में शॉर्ट टर्म में होगी कमाई
जब तक थोड़ा कनफर्मेशन नहीं हो जाता किसी को मार्केट के टॉप के बारे में अंदाजा नहीं लगाना चाहिए। 1994 की शुरुआत से बीते 29 साल के सीजनलिटी चार्ट को देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि हमें अभी हार मानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि निफ्टी में जुलाई मंथ का गेन दिसंबर से 1.79 फीसदी रहा है।

Nifty में 3 जुलाई को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र तेजी देखने को मिली। यह 19,322 के ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। करेंट रैली में निफ्टी 0.70 फीसदी चढ़ा है। NSE500 के 76 फीसदी शेयर ऐसे हैं, जिनकी कीमतें 200 DMA के ऊपर पहुंच गई हैं। इससे मार्केट में स्ट्रेंथ का पता चलता है। इससे पहले Nifty का ऑल-टाइम हाई 18,887 रुपये था। जून 2022 के बॉटम से दिसंबर 2022 के टॉप और दिसंबर 2022 के टॉप और मार्च 2023 के बॉटम के स्विंग को देखते हुए यह (18,887) 50 फीसदी Fibonacci Extension भी है। चूंकि निफ्टी ने इस बाधा को निर्णायक रूप से पार कर लिया है तो इसके अब अपना रोल बदलते हुए निफ्टी के लिए सपोर्ट बन जाने की उम्मीद है।

निफ्टी के लिए 19,374 का रेसिस्टेंस 4 जुलाई की सुबह टूट गया। पहला, जुलाई सीरीज की शुरुआत हमने 523 करोड़ शेयरों के स्टॉक फ्यूचर्स के सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट के साथ की है। यह 2018 फरवरी सीरीज के बाद से सबसे ज्यादा है। दूसरा, FII का लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो जून में 1.36 से बढ़कर 2.25 हो गया है। तीसरा, जून 2017 से हमने निफ्टी में एक के बाद एक तीन सीरीज में बढ़त (gains) नहीं देखी है। अंतिम तीनों सीरीज ग्रीन में बंद हुई हैं।

यह भी पढ़ें : एक महीने में पैसे डबल! जून में रॉकेट की स्पीड से भागे ये 5 शेयर

हालांकि, हमारा मानना है कि जब तक थोड़ा कनफर्मेशन नहीं हो जाता किसी को मार्केट के टॉप के बारे में अंदाजा नहीं लगाना चाहिए। 1994 की शुरुआत से बीते 29 साल के सीजनलिटी चार्ट को देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि हमें अभी हार मानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि निफ्टी में जुलाई मंथ का गेन दिसंबर से 1.79 फीसदी रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें