Hot Stocks: निफ्टी 50 मंगलवार 23 जनवरी को 20 दिनों के मूविंग एवरेज (DMA) के ऊपर के लेवल को बनाए रखने में नाकाम रहा और भारी करेक्शन दिखा। यह गिरकर 50 DMA यानी 21000 के लेवल तक आ सकता है। इसके बाद इसे 20800 पर सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे में 21000 से 20800 के बीच कुछ खींचतान दिख सकता है। अपसाइड बात करें तो 21500 का लेवल काफी अहम है और फिर 20-DMA यानी 21700 के लेवल पर इसे तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है।