सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। नया हफ्ता और 3 नए खिलाड़ियों के बीच मुनाफे के लिए मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते के तीसरे दिन The Streets के कुणाल रांभिया, Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय और 5Paisa.com के रुचित जैन के बीच मुकाबला हो रहा है। हालांकि इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।