Get App

1 खिलाड़ी ने सिर्फ 2 दिन में कमाया 11% रिटर्न, जानिये आज इन्होंने किन स्टॉक्स पर खेला दांव

कुणाल राम्भिया के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 11.47% का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 12:26 PM
1 खिलाड़ी ने सिर्फ 2 दिन में कमाया 11% रिटर्न, जानिये आज इन्होंने किन स्टॉक्स पर खेला दांव
रुचित जैन की दूसरे दिन की टॉप कॉल CHALET HOTELS ने 3.5% का रिटर्न दिया

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। नया हफ्ता और 3 नए खिलाड़ियों के बीच मुनाफे के लिए मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते के तीसरे दिन The Streets के कुणाल रांभिया, Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय और 5Paisa.com के रुचित जैन के बीच मुकाबला हो रहा है। हालांकि इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-2

दूसरे दिन कुणाल राम्भिया की टॉप कॉल MPHASIS रही जिसने 1% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन विभोर वार्ष्णेय की टॉप कॉल VIP IND रही जिसने 1% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन रुचित जैन की टॉप कॉल CHALET HOTELS रही जिसने 3.5% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें