पिछले करीब 9 महीने से भारतीय बाजार में भारी दबाव बना हुआ है। इस अवधि में भारतीय बाजार से भारी मात्रा में विदेशी पूंजी निकलती नजर आई है। सेंसेक्स-निफ्टी अक्टूबर 2021 के अपने ऑल टाइम हाई से 16 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स अपने ऑल टाईम हाई से करीब 16 फीसदी टूट गया है। वहीं 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से करीब 18 फीसदी नीचे नजर आ रहा है।