Get App

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3% का उछाल, फ्रांसीसी कंपनी TotalEnergies के साथ हाइड्रोजन डील का दिखा असर

फ्रांसीसी कंपनी TotalEnergies के साथ हाइड्रोजन डील करने के बाद आज सुबह के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3% की बढ़त देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2022 पर 12:52 PM
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3% का उछाल, फ्रांसीसी कंपनी TotalEnergies के साथ हाइड्रोजन डील का दिखा असर
अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि अडानी समूह और टोटल एनर्जीज संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनायेगी

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में आज सुबह के कारोबार में जोरदार बढ़त देखने को मिली। कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। फ्रांस की एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोटलएनर्जीस (TotalEnergies) के साथ अडानी ग्रुप की साझेदारी की खबर का स्टॉक पर असर दिखाई दिया और 3 प्रतिशत तक उछला गया।

अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अडानी समूह और टोटल एनर्जीज ने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने के लिए साझेदारी की है।

इस साझेदारी में TotalEnergies अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) से अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Adani New Industries Ltd (ANIL) में 25% की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

ANIL की अगले 10 वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन और संबंधित इकोसिस्टम में $50 अरब से अधिक का निवेश करने की योजना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें