सीएनबीसी-आवाज़ के स्पेशल शो खिलाड़ी No.1 में नया हफ्ते में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी, Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी और Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा के बीच मुकाबला होगा। शेयर बाजार के इस सबसे बड़े खेल में नीरव छेड़ा पहली बार हिस्सा ले रहे हैं।
