असम में आई हुई बाढ़ का असर वहां की दिगग्ज प्राइवेट बैंक के कारोबार पर देखने को मिला है। असम की बाढ़ के चलते बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयर भी गोता लगा रहे हैं। आज बंधन बैंक के शेयर 7% तक नीचे गिर गये क्योंकि निवेशकों को असम बाढ़ के कारण डिफॉल्ट बढ़ने का डर सता रहा है। असम बाढ़ की वजह से नॉन-परफॉर्मिंग लोन के बढ़ने की चिंता के कारण बंधन बैंक के शेयरों में आज यानी मंगलवार 28 जून को 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।