Get App

BAJAJ AUTO करेगी शेयरों का बायबैक, स्टॉक पर ब्रोकरेज से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

BAJAJ AUTO द्वारा शेयर बायबैक का एलान करने के बाद शेयर को लेकर निवेशकों की उत्सुकता बढ़ गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 11:29 AM
BAJAJ AUTO करेगी शेयरों का बायबैक, स्टॉक पर ब्रोकरेज से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड
UBS ने BAJAJ AUTO पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट 3800 रुपये तय किया है

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली Bajaj Auto ने कंपनी के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। कंपनी 2500 करोड़ रुपए के शेयर बाजार से खरीदेगी। Bajaj Auto प्रति शेयर 4600 रुपए के भाव पर 54.35 लाख शेयर खरीदेगी। कंपनी द्वारा बायबैक को मंजूरी दिये जाने की संभावना के चलते बजाज ऑटो के शेयर कल बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखे थे।

Brokers on BAJAJ AUTO

GOLDMAN SACHS की BAJAJ AUTO पर राय

GOLDMAN SACHS ने BAJAJ AUTO पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए प्रति शेयर 4250 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका कहना है कि शेयर बायबैक से FY24 में RoE में 180 bps सुधार संभव है। वहीं FY24 तक इसका RoE 25% पहुचने की उम्मीद है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक ये कम से कम 16 करोड़ डॉलर तक की राशि का बायबैक करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें