Get App

BAJAJ FINSERV Q1 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,309.4 करोड़ रुपये, निवेशकों को मिलेगा 1 पर 1 बोनस शेयर

BAJAJ FINSERV का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 1,309.4 करोड़ रुपये जबकि आय बढ़कर 15,888.2 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2022 पर 6:27 PM
BAJAJ FINSERV Q1 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,309.4 करोड़ रुपये, निवेशकों को मिलेगा 1 पर 1 बोनस शेयर
BAJAJ FINSERV के शानदार नतीजों से खुश होकर कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को 1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलाना किया

बजाज ग्रुप की एक और कंपनी बजाज फिंसर्व (BAJAJ FINSERV) ने आज बाजार समय के दौरान ही वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये। इस दौरान कंपनी के मुनाफे और आय दोनों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 230 करोड़ रुपये रहा।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में BAJAJ FINSERV का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 1,309.4 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 833 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में BAJAJ FINSERV की आय बढ़कर 15,888.2 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 13,949.4 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के बोर्ड ने बजाज फिंसर्व के नतीजों से उत्साहित होकर निवेशकों के लिए 1 पर 1 बोनस शेयर का तोहफा देने का भी ऐलान किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें