Get App

Banks Minimum Balance : मिनिमम बैलेंस तय करने की बैंकों को आजादी, इसमें RBI का कोई रोल नहीं - RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा

Banks Minimum Balance : गुजरात में फाइनेंशियल इंक्लूजन से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान RBI गवर्नर ये भी कहा कि मिनिमम बैलेंस तय करने में रेगुलेटर कोई भूमिका नहीं होती है। हर बैंक मिनिमम एवरेज बैलेंस खुद तय करता है। मिनिमम बैलेंस पर निर्णय बैंकों का ही होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 3:10 PM
Banks Minimum Balance : मिनिमम बैलेंस तय करने की बैंकों को आजादी, इसमें RBI का कोई रोल नहीं - RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा
ICICI बैंक का बड़ा फैसला सामने आया है। बैंक ने मिनिमन एवरेज बैंलेंस की सीमा 5 गुना तक बढ़ाई, है। अब शहरी इलाकों में 10000 के बजाए कम से कम 50000 रुपये मिनिमन एवरेज बैंलेंस रखना होगा

Banks Minimum Balance : मिनिमम बैलेंस मामले में RBI ने अपनी भूमिका साफ कर दी है। CNBC-आवाज़ के सवाल पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने साफ कहा है कि मिनिमम बैलेंस तय करने की बैंकों को आजादी है इसमें RBI का कोई रोल नहीं है। सीएनबीसी-आवाज संवाददाता केतन जोशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मिनिमम बैलेंस तय करने का फैसला बैंक खुद ही करते हैं। गुजरात में फाइनेंशियल इंक्लूजन से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान RBI गवर्नर ये भी कहा कि मिनिमम बैलेंस तय करने में रेगुलेटर कोई भूमिका नहीं होती है। हर बैंक मिनिमम एवरेज बैलेंस खुद तय करता है। मिनिमम बैलेंस पर निर्णय बैंकों का ही होगा। RBI ने फैसला लेने का अधिकार बैंकों पर छोड़ा है। मिनिमम बैलेंस तय करने का फैसला बैंक ही करेंगे। हर बैंक में मिनिमम बैलेंस का नियम अलग-अलग है।

ICICI बैंक का जोर का झटका

बता दें कि ICICI बैंक का बड़ा फैसला सामने आया है। बैंक ने मिनिमन एवरेज बैंलेंस की सीमा 5 गुना तक बढ़ाई, है। अब शहरी इलाकों में 10000 के बजाए कम से कम 50000 रुपये मिनिमन एवरेज बैंलेंस रखना होगा। वहीं, सेमी-अर्बन एरिया में ये रकम 25000 रुपए होगी। यह फैसला 1 अगस्त से खुले अकाउंट्स पर लागू होगा। पहले से खुले एकाउंट्स पर फिलहाल नए नियम लागू नहीं होंगे। मिनिमन बैलेंस की शर्त नहीं मानी तो ग्राहकों पर 6 फीसदी जुर्माना या 500 रुपए पेनाल्टी जो भी कम हो लागू होगा। बैंक ने पैसा निकालने पर भी चार्ज बढ़ा दिया है। अब 3 फ्री कैश ट्रांजैक्शन के बाद प्रति लेनदेन 150 रुपए चार्ज लगेगा। ATM में नॉन बैंकिंग वक्त में कैश डिपॉजिट चार्ज 50 रुपए होगा।

कमजोर नतीजों के बावजूद 3% से ज्यादा भागा शेयर, क्या कायम रहेगी ये तेजी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें