Get App

लगातार तीसरे दिन तेजी के मंजर में बाजार, आज इंट्राडे में दिग्गजों के सुझाए ये शेयर करा सकते हैं जोरदार कमाई, इनसे न चूके नजर

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि अगर निफ्टी में 17,550-17,600 के ऊपर कोई मजबूत बढ़त देखने को मिलती है तो जल्द ही हमें ये फिर से 18000 की ओर जाता दिखेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2021 पर 9:27 AM
लगातार तीसरे दिन तेजी के मंजर में बाजार, आज इंट्राडे में दिग्गजों के सुझाए ये शेयर करा सकते हैं जोरदार कमाई, इनसे न चूके नजर
बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले 2 कारोबारी सत्रों की तेजी ने पिछले शुक्रवार और इस सोमवार के निगेटिव सेंटीमेंट को खत्म कर दिया है।

मंगलवार को निचले स्तरों से आई तेजी के बाद बुधवार को भी बाजार में तेजी जारी रही है। कल यानी 8 दिसंबर के कारोबार में Sensex 1,016 अंक यानी 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 293.10 अंक यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 17,469.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया। बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी कल 666 अंक बढ़कर 37,284 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले 2 कारोबारी सत्रों की तेजी ने पिछले शुक्रवार और इस सोमवार के निगेटिव सेंटीमेंट को खत्म कर दिया है।

कल के कारोबार में NSE का वॉल्यूम हालिया औसत से ज्यादा रहा है। कल के कारोबार में realty, metals, auto, telecom, IT और बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। हालांकि मिड और स्मॉलकैप का प्रदर्शन बेंचमार्क की तुलना में कमजोर रहा था। Nifty Midcap 100 कल 1.61 फीसदी और Smallcap 1.83 फीसदी बढ़े थे।

क्या हो आज की इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति? इस सवाल का जवाब देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि पिछले दो कारोबारी सत्रों में बाजार पर बुल्स का दबदबा रहा है। बाजार इस समय काफी अहम मोड़ पर है। अगर निफ्टी में 17,550-17,600 के ऊपर कोई मजबूत बढ़त देखने को मिलती है तो जल्द ही हमें ये फिर से 18000 की ओर जाता दिखेगा। लेकिन अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे फिसलता है तो फिर कमजोरी बढ़ती दिख सकती है और नियर टर्म में निफ्टी 17,250-17,200 की तरफ जाता दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें