मंगलवार को निचले स्तरों से आई तेजी के बाद बुधवार को भी बाजार में तेजी जारी रही है। कल यानी 8 दिसंबर के कारोबार में Sensex 1,016 अंक यानी 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 293.10 अंक यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 17,469.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया। बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी कल 666 अंक बढ़कर 37,284 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले 2 कारोबारी सत्रों की तेजी ने पिछले शुक्रवार और इस सोमवार के निगेटिव सेंटीमेंट को खत्म कर दिया है।
