Get App

Bharat Dynamics : क्यों ‘मिसाइल’ की तरह भाग रहा यह डिफेंस स्टॉक, एक महीने में दिया 55% रिटर्न

भारत डायनैमिक्स (BDL) का शेयर का इंट्राडे ट्रेड के दौरान बीएसई (BSE) पर 19 फीसदी की मजबूती के साथ 738.70 पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2022 पर 4:48 PM
Bharat Dynamics : क्यों ‘मिसाइल’ की तरह भाग रहा यह डिफेंस स्टॉक, एक महीने में दिया 55% रिटर्न
BDL रक्षा मंत्रालय की निगरानी वाली एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है। कंपनी सरफेस टू एयर मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, टोरपीडोस और अलायड डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाती है

Bharat Dynamics Share : भारत डायनैमिक्स (BDL) का शेयर शुक्रवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान बीएसई (BSE) पर 19 फीसदी की मजबूती के साथ 738.70 पर पहुंच गया। यह उसका नया ऑल टाइम हाई है। शेयर पिछले दो दिन में हेवी वॉल्यूम के दम पर 29 फीसदी दमदार तेजी दर्ज कर चुका है। शेयर अपने निवेशकों को एक महीने में 55 फीसदी और एक साल में लगभग 110 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न दे चुका है। हालांकि, सेशन के अंत में शेयर 15.42 फीसदी की मजबूती के साथ 716.20 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 5 गुना बढ़ गया। दोपहर तक कंपनी के 78.5 लाख शेयरों में सौदे हो चुके थे।

आधुनिक हथियार बनाती है कंपनी

BDL रक्षा मंत्रालय की निगरानी वाली एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है। कंपनी सरफेस टू एयर मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, टोरपीडोस और अलायड डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें