Bharat Dynamics Share : भारत डायनैमिक्स (BDL) का शेयर शुक्रवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान बीएसई (BSE) पर 19 फीसदी की मजबूती के साथ 738.70 पर पहुंच गया। यह उसका नया ऑल टाइम हाई है। शेयर पिछले दो दिन में हेवी वॉल्यूम के दम पर 29 फीसदी दमदार तेजी दर्ज कर चुका है। शेयर अपने निवेशकों को एक महीने में 55 फीसदी और एक साल में लगभग 110 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न दे चुका है। हालांकि, सेशन के अंत में शेयर 15.42 फीसदी की मजबूती के साथ 716.20 रुपये पर बंद हुआ।