Get App

Stock Market Strategy: ट्रंप के टैरिफ आतंक का इन शेयरों पर दिखेगा असर, क्या अब निवेशकों को बदलनी होगी निवेश रणनीति

ये अब बहुत साफ है कि अमेरिका में कारोबार करने वाले शेयर अंडरपरफॉर्म करेंगे। अब एक्सपोर्ट पर निर्भर कंपनियों पर आंख बंद कर दांव लगाना गलत है। जो भी सेक्टर अमेरिका से जुड़ा है, उसमें पैसा लगाने से बचना चाहिए। भारत फोर्ज, मदरसन और सोना जैसी कंपनियों पर ज्यादा असर होगा। टेक्सटाइल में हुई रिलीफ रैली भी अब फीकी पड़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 9:09 AM
Stock Market Strategy: ट्रंप के टैरिफ आतंक का इन शेयरों पर दिखेगा असर, क्या अब निवेशकों को बदलनी होगी निवेश रणनीति
बाजार में रुझान काफी तेजी से बदला है। अब 5 दिन से निफ्टी ने lower low और lower high बनाया है। आज फिर से शायद lower low लगे लेकिन रिकवरी संभव है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

फार्मा सेक्टर के लिए ट्रंप का 100% टैरिफ ऑर्डर बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मा प्रोडक्ट्स पर 1 अक्टूबर से 100% टैरिफ लागू होगा, हालांकि जिन कंपनियों का मैन्युफैक्चरिंग US में है, उन्हें राहत मिल सकती है।

इतना ही नहीं, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटीज पर 50% टैरिफ और हैवी ट्रक इंपोर्ट पर 25% टैरिफ का एलान भी बाजार की चिंता बढ़ा रहा है। इससे भारत के एक्सपोर्ट-आधारित कंपनियों, खासकर ऑटो-पार्ट्स, टेक्सटाइल और फार्मा में हलचल बढ़ सकती है। आईटी सेक्टर पहले ही कमजोरी दिखा रहा है, वहीं ACCENTURE के नतीजों के बाद ADR और दबाव में हैं।

बाजार: आज के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें