Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Vedant Fashions, Panacea Biotec, DB Realty और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2022 पर 9:24 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Vedant Fashions, Panacea Biotec, DB Realty और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Vedant Fashions: कंपनी का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ा। सालाना आधार पर कंपनी की आय 28 प्रतिशत बढ़कर 384.8 करोड़ रुपये रही। तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA 24.5 प्रतिशत बढ़कर 191.5 करोड़ रुपये रहा।

Panacea Biotec: कंपनी मैनकाइंड फार्मा को फार्मा फॉर्मूलेशन ब्रांड बेचेगी। अपनी सहायक कंपनी के फॉर्मूलेशन ब्रांड दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा को बेचेगी। इस डील का कुल मूल्य 1,872 करोड़ रुपये है।

DB Realty: सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी को मुंबई में लैंड डेवलप करने की इजाजत दे दी है। इस निर्णय के साथ, मुंबई में एक वाणिज्यिक क्षेत्र में स्थित लगभग 22,000 वर्ग मीटर का फ्रीहोल्ड खाली पार्सल अब डेवलप किये जाने के लिए सहायक कंपनी एस्टीम प्रॉपर्टीज के लिए उपलब्ध है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें