Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले M&M, RailTel Corporation, HCL Tech और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2021 पर 9:07 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले M&M, RailTel Corporation, HCL Tech और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Mahindra & Mahindra: रिलायंस बीपी मोबिलिटी (RBML) जो कि जियो-बीपी और द महिंद्रा ग्रुप के ब्रांड नाम के तहत काम कर रही है, ने कम कार्बन और पारंपरिक ईंधन की पहचान करने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वेहिकल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौते का ऐलान किया।

HCL Technologies: एचसीएल टेक और जर्मनी के सबसे बड़े सहकारी प्राथमिक बैंक एपीओबैंक (apoBank) ने आईटी कंसल्टिंग कंपनी Gesellschaft für Banksysteme GmbH (gbs) को खरीदने के लिए Atruvia AG के साथ हाथ मिलाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें