Get App

Buzzing Stocks : आज सुर्खियों में रहने वाले Rate-sensitive stocks, Infosys, NTPC और अन्य शेयर्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2022 पर 9:55 AM
Buzzing Stocks : आज सुर्खियों में रहने वाले Rate-sensitive stocks, Infosys, NTPC और अन्य शेयर्स
आज सुर्खियों या फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

ऑटो, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों सहित रेट सेंसिटिव स्टॉक आरबीआई (RBI) की नीति से पहले फोकस में होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das) कच्चे तेल और अन्य कमोडिटी की कीमतों में तेजी के कारण मुद्रास्फीति पर चिंता के बीच दो दिवसीय समीक्षा के बाद आज यानी 8 अप्रैल को नए वित्तीय वर्ष की पहली मौद्रिक नीति (monetary policy) घोषित करेंगे। जानते हैं मॉनिटरी पॉलिसी घोषित होने के पहले से या इसके बाद कौन से स्टॉक्स हैं जिसमें ऐक्शन दिखाई दे सकता है-

Sterling and Wilson Renewable Energy

मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 126.61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज किए गए 344.80 करोड़ रुपये के घाटे से कम है। इसी अवधि में कंपनी की रेवन्यू 1364.5 करोड़ रुपये से घटकर 1071 करोड़ रुपये हो गई।

Jaykay Enterprises

सब समाचार

+ और भी पढ़ें