Get App

Colgate-Palmolive ने HUL के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रभा नरसिम्हन को बनाया कंपनी का सीईओ

इसी हफ्ते HUL ने सूचित किया था कि प्रभा नरसिम्हन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होम केयर और वाइस प्रेसिडेंट होम केयर यूनिलिविर साउथ एशिया के अपने पद से मुक्त हो जाएगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2022 पर 6:07 PM
Colgate-Palmolive ने HUL के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रभा नरसिम्हन को बनाया कंपनी का सीईओ
प्रभा नरसिम्हन ने 2006 में एचयूएल रीजनल मार्केटिंग मैनेंजर के तौर पर अपना काम शुरु किया था।

प्रभा नरसिम्हन को कोलगेट पामोलिव ( Colgate-Palmolive (India)) को नई सीईओ और एमडी बनाया गया है। इस पद पर पहले राम राघवन काम कर रहे थे। अब उनको कंपनी की पेरेंट कंपनी में नई भूमिका के लिए चुना गया है। बता दें कि प्रभा नरसिम्हन एचयूएल की पूर्व एग्जीक्यूटिव रह चुकी है। प्रभा नरसिम्हन की नियुक्ति 1 सितंबर 2022 से प्रभावी होगी।

बता दें कि इसी हफ्ते HUL ने सूचित किया था कि प्रभा नरसिम्हन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होम केयर और वाइस प्रेसिडेंट होम केयर यूनिलिविर साउथ एशिया के अपने पद से मुक्त हो जाएगी।

बता दें कि प्रभा नरसिम्हन ने 2006 में एचयूएल रीजनल मार्केटिंग मैनेंजर के तौर पर अपना काम शुरु किया था। इसके पहले वो थोड़े समय तक मदुरा गार्मेंट में मैनेंजर स्ट्रैटजी के तौर पर काम कर चुकी है।प्रभा नरसिम्हन एचयूएल में अलग -अलग पदों पर 15 साल तक काम किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें