Get App

Craftsman Automation के शेयर में 14% की दमदार रैली, इस डील की खबर से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

Craftsman Automation Share Price : दरअसल कंपनी ने DR Axion India की 76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक डेफ्निटिव एग्रीमेंट किया है। इससे उसके शेयर को सपोर्ट मिल रहा है। इस एक्विजिशन के साथ DR Axion क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन की नई सब्सिडियरी बन जाएगी। Craftsman Automation ने लगभग 375 करोड़ रुपये में यह डील की है और यह एक्विजिशन मार्च, 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 30, 2022 पर 2:22 PM
Craftsman Automation के शेयर में 14% की दमदार रैली, इस डील की खबर से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
Craftsman Automation ने अपनी डिस्क्लोजर फाइलिंग में कहा, कंपनी और DR Axion दोनों ऑटो कम्पोनेंट सेक्टर में काम करती हैं

Craftsman Automation Share Price : ऑटो एंसिलरी मैन्युफैक्चरर क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के शेयर बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 14 फीसदी की दमदार रैली के साथ 3,710.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह इस शेयर का ऑल टाइम हाई है। दरअसल कंपनी ने डीआर एक्जियन इंडिया (DR Axion India) की 76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक डेफ्निटिव एग्रीमेंट किया है। इससे उसके शेयर को सपोर्ट मिल रहा है। इस एक्विजिशन के साथ DR Axion क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन की नई सब्सिडियरी बन जाएगी। दोपहर 1.50 बजे क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का शेयर 8.40 फीसदी की मजबूती के साथ 3,542 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

डायवर्सिफाइड है क्राफ्ट्समैन का बिजनेस

Craftsman Automation का बिजनेस खासा डायवर्सिफाइड है। कंपनी पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल और टूव्हीकल्स की घरेलू आपूर्ति और एक्सपोर्ट के साथ ही इंडस्ट्रियल कम्पोनेंट्स और स्टोरेज सॉल्युशंस से जुड़ी सेवाएं देती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कास्ट आयरन पावरट्रेन कम्पोनेंट मैचिंग, एल्युमीनियम कास्टिंग/मैचिंग, स्पेशल परपज मशीन आदि से जुड़ी सेवाएं देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें