Craftsman Automation Share Price : ऑटो एंसिलरी मैन्युफैक्चरर क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के शेयर बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 14 फीसदी की दमदार रैली के साथ 3,710.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह इस शेयर का ऑल टाइम हाई है। दरअसल कंपनी ने डीआर एक्जियन इंडिया (DR Axion India) की 76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक डेफ्निटिव एग्रीमेंट किया है। इससे उसके शेयर को सपोर्ट मिल रहा है। इस एक्विजिशन के साथ DR Axion क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन की नई सब्सिडियरी बन जाएगी। दोपहर 1.50 बजे क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का शेयर 8.40 फीसदी की मजबूती के साथ 3,542 रुपये पर कारोबार कर रहा है।