बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए CapGrow Capital Advisors के को-फाउंडर और पोर्टफोलियो मैनेजर अरुण मल्होत्रा का कहना है कि बाजार में वर्तमान में दिखाई देने वाले रिस्क फैक्टर अक्टूबर-नवंबर तक बने रहेंगे। अगले साल से हमें बाजार में कुछ स्थिरता आती दिखाई देगी और 2023 के अंत से इक्विटी मार्केट में हमें कुछ तेजी आती नजर आएगी।