Get App

Divi's Lab का शेयर 12 रुपये टूटा, दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

Divi’s Lab का मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़कर 702 करोड़ रुपये और आय 15 प्रतिशत बढ़कर 2,254 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 10:53 AM
Divi's Lab का शेयर 12 रुपये टूटा, दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति
GOLDMAN SACHS ने Divi’s Lab पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का टारगेट प्राइस 4,850 रुपये से घटाकर 4,550 रुपये तय किया है

डिवीज लैबोरेटरीज (Divi's Laboratories) का पहली तिमाही में मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा जबकि कंपनी की आय अनुमान से थोड़ा कम रही। आज बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर में गिरावट देखने को मिली। एनएसई पर 9.46 बजे कंपनी का शेयर 0.33 प्रतिशत या 12.40 रुपये टूटकर 3713.80 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

नतीजों के आंकड़ों के लिहाज से सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही Divi's Laboratories का कंसोलिडेटेड मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़कर 702 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 557.1 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 15 प्रतिशत बढ़कर 2,254 करोड़ रुपये रही है। जबकि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1,960.6 करोड़ रुपये रही थी।

BROKERAGES ON Divi’s Lab

सब समाचार

+ और भी पढ़ें