डिवीज लैबोरेटरीज (Divi's Laboratories) का पहली तिमाही में मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा जबकि कंपनी की आय अनुमान से थोड़ा कम रही। आज बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर में गिरावट देखने को मिली। एनएसई पर 9.46 बजे कंपनी का शेयर 0.33 प्रतिशत या 12.40 रुपये टूटकर 3713.80 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।