Dolly Khanna portfolio: रूस-यूक्रेन युद्ध के इस माहौल में स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई है। इस गिरावट में कई अच्छे स्टॉक पेनिक सेलिंग का शिकार हुए है और यह काफी आर्कषक वैल्यूएशन पर मिल रहे है। Nitin Spinners एक ऐसा ही शेयर है। पिछले 1 महीने में Nitin Spinners का शेयक 320 रुपये प्रति शेयर से गिरकर 250 रुपये पर आ गया है। 1 महीने में इस स्टॉक में करीब 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।