Get App

FabIndia आईपीओ लाने की तैयारी में, जुटाएगी 3,770 करोड़ रुपये

PremjiInvest के निवेश वाली कंपनी की अगले साल की शुरुआत में ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा करने की योजना

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2021 पर 7:40 PM
FabIndia आईपीओ लाने की तैयारी में, जुटाएगी 3,770 करोड़ रुपये
FabIndia IPO लाने की तैयारी में (FILE)

पारम्परिक भारतीय शिल्प से प्रेरित परिधान और फर्नीचर की रिटेलर FabIndia की 50 करोड़ डॉलर (3,770 करोड़ रुपये) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए शुरुआती डॉक्युमेंट जमा करने की योजना है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वालों के हवाले से यह बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) की फैमिली ऑफिस कंपनी प्रेमजीइन्वेस्ट (PremjiInvest) के निवेश वाली दिल्ली की कंपनी की अगले साल की शुरुआत में ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा करने की योजना है।

2 अरब डॉलर वैल्युएशन की उम्मीद कर रही है कंपनी

सूत्रों ने कहा कि इस आईपीओ में काफी हद तक मौजूदा शेयरों को ही बेचने की योजना है। इसके माध्यम से फैबइंडिया कंपनी की 2 अरब डॉलर वैल्युएशन सामने आने की उम्मीद कर रही है।

उन्होंने कहा कि अभी बातचीत जारी हैं और इसके साइज और टाइमिंग से जुड़ी जानकारियों में बदलाव हो सकता है। फैबइंडिया और प्रेमजी इन्वेस्ट के प्रतिनिधि इससे जुड़े सवाल पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें