पारम्परिक भारतीय शिल्प से प्रेरित परिधान और फर्नीचर की रिटेलर FabIndia की 50 करोड़ डॉलर (3,770 करोड़ रुपये) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए शुरुआती डॉक्युमेंट जमा करने की योजना है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वालों के हवाले से यह बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) की फैमिली ऑफिस कंपनी प्रेमजीइन्वेस्ट (PremjiInvest) के निवेश वाली दिल्ली की कंपनी की अगले साल की शुरुआत में ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा करने की योजना है।