Get App

HDFC Bank विलय के बाद बेचेगा HDFC Credila, HDB Financial में हिस्सेदारी! RBI से मिल सकती है मंजूरी

बैंकिंग रेगुलेटर ने दो सब्सिडियरीज- एचडीएफसी क्रेडिलिया (HDFC Credila) और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) के बिजनेस के नेचर पर कुछ चिंताएं जाहिर की हैं, क्योंकि ये ऐसे बिजनेस हैं जो बैंक के भीतर भी किए जा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2022 पर 10:44 AM
HDFC Bank विलय के बाद बेचेगा HDFC Credila, HDB Financial में हिस्सेदारी! RBI से मिल सकती है मंजूरी
एचडीएफसी बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अपनी सभी सब्सिडियरीज और उनकी पैरेंट कंपनी एचडीएफसी लि. (HDFC Ltd) को मौजूदा रूप में बनाए रखने की अनुमति मांगी है

HDFC Bank : देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अपनी सभी सब्सिडियरीज और उनकी पैरेंट कंपनी एचडीएफसी लि. (HDFC Ltd) को मौजूदा रूप में बनाए रखने की अनुमति मांगी है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बात कही है।

हालांकि, बैंकिंग रेगुलेटर ने दो सब्सिडियरीज- एचडीएफसी क्रेडिलिया (HDFC Credila) और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) के बिजनेस के नेचर पर कुछ चिंताएं जाहिर की थीं, क्योंकि ये ऐसे बिजनेस हैं जो बैंक के भीतर भी किए जा सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक आरबीआई से कर सकता है यह मांग

Credila, एचडीएफसी लि. की सब्सिडियरी है। वहीं एचडीबी फाइनेंशियल, बैंक के तहत आती है। क्रेडिलिया एजुकेशन लोन के बिजनेस में हैं, जबकि एचडीबी फाइनेंशियल मुख्य रूप से पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और ऑटो लोन से जुड़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें