मास्टेक (Mastek) कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किये। कंपनी ने आय और मार्जिन दोनों में उम्मीद के मुताबिक मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी की ऑर्डर बुक में सालाना आधार पर 25.4% का सुधार हुआ है। Q3FY22 में यूके सरकार (गृह कार्यालय) से 6.5 करोड़ डॉलर के ऑर्डर के बाद NHS से 6 करोड़ डॉलर की डील हुई है। कंपनी मैनेजमेंट का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 1 अरब डॉलर की आय प्राप्त करना है।