Get App

मल्टीबैगर आईटी स्टॉक पर चौथी तिमाही के नतीजों के बाद HDFC Securities ने दी बुलिश राय, क्या है आपके पास

ये आईटी स्टॉक इस समय डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है और ब्रोकरेज ने इस पर बाय रेटिंग दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2022 पर 7:30 PM
मल्टीबैगर आईटी स्टॉक पर चौथी तिमाही के नतीजों के बाद HDFC Securities ने दी बुलिश राय, क्या है आपके पास
HDFC Securities की पसंद का ये स्टॉक पिछले 1 साल में 103 प्रतिशत से ज्यादा भागा है

मास्टेक (Mastek) कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किये। कंपनी ने आय और मार्जिन दोनों में उम्मीद के मुताबिक मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी की ऑर्डर बुक में सालाना आधार पर 25.4% का सुधार हुआ है। Q3FY22 में यूके सरकार (गृह कार्यालय) से 6.5 करोड़ डॉलर के ऑर्डर के बाद NHS से 6 करोड़ डॉलर की डील हुई है। कंपनी मैनेजमेंट का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 1 अरब डॉलर की आय प्राप्त करना है।

आईटी स्टॉक मिड-टियर आईटी एवरेज से लगभग 34% की छूट पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3,530 के लक्ष्य तय किये हैं। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल की अवधि में 103% से अधिक की तेजी दिखाई है। वहीं 2022 में इस साल अब तक ये स्टॉक लगभग 7% नीचे है।

लगातार दूसरे दिन बाजार में मजबूती के चलते 150 से ज्यादा शेयरों ने छुआ 52-Week High, जानिये स्टॉक्स के नाम

कंपनी के लिए अमेरिका का इलाका एक प्रमुख फोकस क्षेत्र होगा और यहां पर पार्टनर इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए निवेश किया जाएगा। कंपनी का EBITDA मार्जिन लक्ष्य 19-20% रहने का अनुमान है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नोट में कहा गया है कि सप्लाई साइड में निकट अवधि के दौरान हेडविंड नजर आ सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें