Hero Motocorp Share Price : कम वैल्यूएशन मल्टीपल और दिसंबर तिमाही के दौरान अनुमान से बेहतर मार्जिन के चलते एनालिस्ट्स हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को लेकर खासे जोश में हैं। उन्हें इस दोपहिया वाहन कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की अपसाइड नजर आती है। एनालिस्ट्स ने कहा कि ग्रामीण डिमांड में बढ़ोतरी और कंपनी के नए विशेषकर प्रीमियम मॉडल्स के आने का शेयर के प्रदर्शन पर खासा असर दिखाई देगा। जेफ्रीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि स्टॉक वित्त वर्ष 24 के अनुमानित एस्टीमेंट की तुलना में 13 गुनी “आकर्षक” वैल्यूशन पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका लॉन्ग टर्म एवरेज 16 गुना रहा है।