Get App

Hero Motocorp का शेयर दौड़ लगाने के लिए तैयार, ब्रोकरेज फर्म्स को क्यों दिख रही 20% अपसाइड?

Hero Motocorp Share Price : एनालिस्ट्स हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को लेकर खासे जोश में नजर आ रहे हैं। उन्हें इस कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की अपसाइड नजर आती है। जेफ्रीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि स्टॉक वित्त वर्ष 24 के अनुमानित एस्टीमेट की तुलना में 13 गुनी “आकर्षक” वैल्यूशन पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका लॉन्ग टर्म एवरेज 16 गुना रहा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 2:59 PM
Hero Motocorp का शेयर दौड़ लगाने के लिए तैयार, ब्रोकरेज फर्म्स को क्यों दिख रही 20% अपसाइड?
Hero Motocorp Share Price : कम वैल्यूएशन मल्टीपल और दिसंबर तिमाही के दौरान अनुमान से बेहतर मार्जिन के चलते एनालिस्ट्स हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को लेकर खासे जोश में हैं

Hero Motocorp Share Price :  कम वैल्यूएशन मल्टीपल और दिसंबर तिमाही के दौरान अनुमान से बेहतर मार्जिन के चलते एनालिस्ट्स हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को लेकर खासे जोश में हैं। उन्हें इस दोपहिया वाहन कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की अपसाइड नजर आती है। एनालिस्ट्स ने कहा कि ग्रामीण डिमांड में बढ़ोतरी और कंपनी के नए विशेषकर प्रीमियम मॉडल्स के आने का शेयर के प्रदर्शन पर खासा असर दिखाई देगा। जेफ्रीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि स्टॉक वित्त वर्ष 24 के अनुमानित एस्टीमेंट की तुलना में 13 गुनी “आकर्षक” वैल्यूशन पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका लॉन्ग टर्म एवरेज 16 गुना रहा है।

ब्रोकरेज फर्म्स ने दिया कितना टारगेट

जेफ्रीज (Jefferies) के एनालिस्ट्स ने 3,200 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक के लिए खरीद की सलाह दी है। ब्रोकरेज वित्त वर्ष 22-25 के दौरान ईपीएस में 90 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है। साथ ही 3-5 फीसदी डिविडेंड यील्ड की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें