हिंद जिंक (Hind Zinc) का वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 2,928 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल की चौथी तिमाही में 2,481 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 3,004 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान लगाया गया था। चौथी तिमाही में Hind Zinc की सालाना आधार पर आय 26.6 प्रतिशत बढ़कर 8,797 करोड़ रुपये रही पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 6,947 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 8,618 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।
