पिछले 5 अप्रैल से निफ्टी लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन बनाते हुए कारोबार कर रहा है। जब भी निफ्टी का स्तर 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज यानी कि 15,880 के स्तर के पास के पास वापस आया तो उसमें एक मजबूत प्रतिरोध देखने को मिला। निफ्टी उस स्तर पर अटकता हुआ दिखा। इसके बाद इंडेक्स फिर से नीचे की ओर फिसल गया।
