Get App

Hot Stocks: 2-3 हफ्ते के लिए खरीदें Ambuja Cements और Maruti Suzuki, होगी जोरदार कमाई, जानिये कैसे

मारुति और अंबुजा सीमेंट दोनों में मजबूती नजर आ रही है जिससे इसमें 2-3 हफ्तों के लिए खरीदारी की राय दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2022 पर 11:45 AM
Hot Stocks: 2-3 हफ्ते के लिए खरीदें Ambuja Cements और Maruti Suzuki, होगी जोरदार कमाई, जानिये कैसे
मारुति ने डेली चार्ट पर एक रेक्टैंगल पैटर्न ब्रेकआउट दिया है और इसके बाद से इसका भाव बढ़ रहा है

पिछले 5 अप्रैल से निफ्टी लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन बनाते हुए कारोबार कर रहा है। जब भी निफ्टी का स्तर 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज यानी कि 15,880 के स्तर के पास के पास वापस आया तो उसमें एक मजबूत प्रतिरोध देखने को मिला। निफ्टी उस स्तर पर अटकता हुआ दिखा। इसके बाद इंडेक्स फिर से नीचे की ओर फिसल गया।

एनालिस्ट के मुताबिक यदि हम पिछले तीन महीनों में पैटर्न का बारीकी से निरीक्षण करते हैं, तो ऐसे तीन मौके आए हैं जब प्राइसेस में भारी गैप डाउन ओपनिंग देखी गई। इसके बाद में हमने आंशिक रिट्रेसमेंट गैप को कम होते हुए देखा। जिसके बाद इंडेक्स फिर से नीचे की तरफ जाता हुआ दिखा।

एक्सपर्ट्स ने कहा है कि हमें लगता है कि निफ्टी में मौजूदा रुझान बेयरिश रहेगा और ये 16,000 से 15,500 के बीच दायरे में कारोबार करता हुआ दिखेगा। अगर निफ्टी 15,500 के स्तर से नीचे जाता है तो ये 15,200 के स्तर तक गिर सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 16,050 के स्तर से ऊपर बंद हुआ तो इस पर बेयरिश नजरिया खत्म हो जाएगा।

इन दो स्टॉक्स में खरीदारी से अगले 2-3 हफ्ते में होगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें