Get App

Hot Stocks: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टीवीएस मोटर पर लगायें दांव, जानिये कैसे शॉर्ट टर्म में इन स्टॉक्स में दिखेगी तेजी

जब तक कि निफ्टी कुछ स्तरों से आगे ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन नहीं देता तब तक इसमें ट्रेड लेने से बचना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2022 पर 12:58 PM
Hot Stocks: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टीवीएस मोटर पर लगायें दांव, जानिये कैसे शॉर्ट टर्म में इन स्टॉक्स में दिखेगी तेजी
ज्यादातर ऑटो स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि टीवीएस मोटर ने निफ्टी से भी अच्छा परफॉर्म किया है

डेली टाइम फ्रेम पर कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद निफ्टी ने 8 जून को एक सीमित दायरे में कारोबार किया था। आरबीआई द्वारा 50 बीपीएस रेपो दर वृद्धि की घोषणा के बाद बेंचमार्क इंडेक्स ने सुपर वोलाटिलिटी के साथ कारोबार किया।

फिलहाल इस समय किसी भी पोजीशनल कॉल तय करना बहुत मुश्किल है, जब तक कि निफ्टी कुछ स्तरों से आगे ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन नहीं देता। नीचे की तरफ इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट 16,200 पर बना हुआ है। यदि प्राइस उस स्तर को तोड़ती हैं तो 16,000 का स्तर बेंचमार्क इंडेक्स के लिए एक एंकर प्वाइंट के रूप में काम करेगा।

वहीं 16,650 का स्तर इंडेक्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा।

HDFC Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 600 | Stop-Loss: Rs 574 | Target: Rs 636 | Return: 6 percent

सब समाचार

+ और भी पढ़ें