Get App

Hot Stocks:2-3 हफ्तों में डबल डिजिट रिटर्न के लिए इन स्टॉक पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत

मिंडा इंडस्ट्रीज में 800 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1020 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2022 पर 9:48 AM
Hot Stocks:2-3 हफ्तों में डबल डिजिट रिटर्न के लिए इन स्टॉक पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत
एबीबी इंडिया में 2,050 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 2,500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है

Santosh Meena, Head of Research at Swastika Investmart

निफ्टी 16,200-16,000 के डिमांड जोन में कंसोलीडेट हो रहा है। पिछले हफ्ते की तेज गिरावट के बाद इसमें निगेटिव रुझान बना हुआ है। बाजार इस समय ओवरशोल्ड नजर आ रहा है और एक अहम डिमांड जोन के करीब कारोबार कर रहा। लेकिन खरीदारों में कॉन्फिडेंश नहीं दिख रहा है। निफ्टी को फिलहाल 16,400-16,500 के जोन में प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को तोड़ लेता है तो फिर इसमें हमें 16,700 का पहला लक्ष्य और फिर 16,900-17,000 का बड़ा लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

वहीं, अगर निफ्टी 16,000 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें हमें नीचे की तरफ पहले 15700 का लेवल उसके बाद 15500-15000 का लेवल भी देखने को मिल सकता है।

उधर निफ्टी बैंक 34,000 के लेवल को होल्ड करने की कोशिश में है। अगर ये 35,000 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 36,000-36,500 की तरफ शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर ये 34,000 के नीचे की तरफ जाता है तो फिर इसमें 33,000-32,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें