Get App

Hot Stocks: निफ्टी में जल्द ही 18000 का लेवल मुमकिन, 2-3 हफ्ते में ही डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव

17500 पर निफ्टी को मजबूत सपोर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ 18000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2022 पर 12:18 PM
Hot Stocks: निफ्टी में जल्द ही 18000 का लेवल मुमकिन, 2-3 हफ्ते में ही डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव
इस समय ग्लोबल संकेत काफी अहम हैं दुनिया भर की नजरें यूएस फेड चेयरमैन Jackson Hole में होने वाले भाषण पर लगी हुई है

PRAVESH GOUR-Swastika Investmart

निफ्टी ने अपने 20 DMA से मजबूत रिकवरी करते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश पियर्सिंग लाइन कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है जो बाजार पर बुल्स की मजबूत पकड़ का संकेत है। ऊपर की तरफ 17700 का 9-DMA अब निफ्टी के लिए पहली बाधा का काम करेगा। अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर जाता है तो ये हमें 18000-18100 की तरफ जाता दिखेगा।

नीचे की तरफ अगर निफ्टी 17350 पर स्थित 20-DMA के नीचे जाता है तो यह हमें 17000 पर स्थित 200-DMA पर जाता नजर आ सकता है।

वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें आउटपरफॉर्म करते हुए 20-DMA एक बुलिश इनगल्फिंग कैंडलिस्टिक फॉर्मेशन बनाया है। अब इसके लिए 39000 पर एक बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी बैंक इस लेवल को तोड़कर ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर यह हमें 40000 का मनोवैज्ञानिक लेवल पर जाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 38000 पर पहला सपोर्ट है। अगर यह सपोर्ट टूटता है तो फिर निफ्टी बैंक 37200-36800 के स्तर पर जाता नजर आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें