Get App

Hot Stocks : निफ्टी में जल्द ही 16000 का स्तर मुमकिन, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर रखें नजर

जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स में 240 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 336 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इसमें 20 फीसदी रिटर्न मुमकिन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2022 पर 9:05 AM
Hot Stocks : निफ्टी में जल्द ही 16000 का स्तर मुमकिन, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर रखें नजर
पीवीआर में 1672 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इसमें 12 फीसदी रिटर्न मुमकिन है

Santosh Meena,Swastika Investmart

निफ्टी में 15180 के स्तर से शानदार रिकवरी आती नजर आई है। इसके पहले निफ्टी में 16800 के स्तर से करीब 1000 अंकों की गिरावट आई थी। अगर हम डेरीवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का लॉन्ग एक्सपोजर 11 फीसदी के अपने मल्टी ईयर लो से बढ़कर 15 फीसदी पर आ गया है। इसके साथ ही पुट-कॉल रेशियो भी 0.81 के ओवरशोल्ड जोन में है।

टेक्निकली निफ्टी के लिए 15800-15850 बहुत ही अहम जोन है। अगर निफ्टी इसके ऊपर जाता है तो नीयर टर्म में ये हमें 16000 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, निफ्टी अगर 15400 नीचे की तरफ जाता है तो फिर ये गिरावट 15180 तक जा सकती है। डेरीवेटिव डेटा हल्की ओवरशोल्ड स्थिति दिखा रहे हैं। इससे एक शॉर्ट कवरिंग बाउंस की उम्मीद बनती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें