Santosh Meena,Swastika Investmart

Santosh Meena,Swastika Investmart
निफ्टी में 15180 के स्तर से शानदार रिकवरी आती नजर आई है। इसके पहले निफ्टी में 16800 के स्तर से करीब 1000 अंकों की गिरावट आई थी। अगर हम डेरीवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का लॉन्ग एक्सपोजर 11 फीसदी के अपने मल्टी ईयर लो से बढ़कर 15 फीसदी पर आ गया है। इसके साथ ही पुट-कॉल रेशियो भी 0.81 के ओवरशोल्ड जोन में है।
टेक्निकली निफ्टी के लिए 15800-15850 बहुत ही अहम जोन है। अगर निफ्टी इसके ऊपर जाता है तो नीयर टर्म में ये हमें 16000 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, निफ्टी अगर 15400 नीचे की तरफ जाता है तो फिर ये गिरावट 15180 तक जा सकती है। डेरीवेटिव डेटा हल्की ओवरशोल्ड स्थिति दिखा रहे हैं। इससे एक शॉर्ट कवरिंग बाउंस की उम्मीद बनती है।
Bank Nifty मंगलवार के कारोबारी सत्र में 33000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर चुका है। हालांकि इसके लिए 33,800 पर अच्छी सप्लाई आने की संभावना है। अगर Bank Nifty ये लेवल पार कर लेता है तो फिर ये हमें 34000 पर जाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 33000 पर सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टिके नहीं रह पाता तो अगला सपोर्ट 32250-32000 पर है।
आज के तीन बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Elecon Engineering: Buy | LTP: Rs 259.30 | इस स्टॉक में 224 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 294 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इसमें 13 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
PVR: Buy | LTP: Rs 1,782.35 | पीवीआर में 1672 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इसमें 12 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
J Kumar Infraprojects: Buy | LTP: Rs 279.5 | जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स में 240 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 336 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इसमें 20 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।