Get App

Hot Stocks:अच्छे ग्लोबल संकेतों ने बाजार में भरा जोश, आज की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

16400 पर निफ्टी के लिए पहली बाधा नजर आ रही है। इसके ऊपर 16640 पर दूसरी बड़ी बाधा है। वहीं नीचे की तरफ 16080-15980 निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 18, 2022 पर 10:21 AM
Hot Stocks:अच्छे ग्लोबल संकेतों ने बाजार में भरा जोश, आज की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
निफ्टी के लिए 34800-35200 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें हमें शॉर्ट कवरिंग रैली आती दिखेगी

संतोष मीणा, स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट

17 मई को भारतीय बाजार में निफ्टी में 15670 के पिछले स्विंग लो के करीब 15740 के स्तर पर बेस बनने के बाद एक मजबूत पुल बैक देखने को मिला। भारतीय बाजारों ने एलआईसी के कमजोर लिस्टिंग को नजर अंदाज कर दिया और मजबूत ग्लोबल संकेतों से सपोर्ट लेते हुए बुलिश मोड में नजर आए। चीन में लॉकडाउन में नरमी ने भी बाजार सेंटिमेंट को बूस्ट किया।

अब अगर हम घरेलू बाजार पर नजर डालें तो बिकवाली का दबाव कुछ कम हुआ है। कैश मार्केट में एफआईआई की बिकवाली कुछ कम हुई है। सोमवार के कारोबारी सत्र में एफआईआई इंडेक्स सूचकांक में लॉन्ग पोजिशन बनाते नजर आए है। फिलहाल अभी इसे हम एक शॉर्ट कवरिंग बाइंग ही कह सकते हैं। बाजार में हुए ट्रेंड रिवर्सल की मजबूती की पृष्टि के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।

टेक्निकल नजरिए से देखें तो 16400 पर निफ्टी के लिए पहली बाधा नजर आ रही है। इसके ऊपर 16640 पर दूसरी बड़ी बाधा है। वहीं नीचे की तरफ 16080-15980 निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें