Get App

Infosys जल्द ला सकती है बायबैक ऑफर, 13 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में करेगी विचार

एक फाइलिंग में इंफोसिस ने कहा, सेबी के नियमों के तहत कंपनी का बोर्ड 13 अक्टूबर 2022 को होने वाली मीटिंग में कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 9:29 AM
Infosys जल्द ला सकती है बायबैक ऑफर, 13 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में करेगी विचार
इंफोसिस का शेयर बीते एक साल के दौरान 13.36 फीसदी टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 6.11 लाख करोड़ रुपये है

Infosys share buyback : भारत की दूसरी बड़ी आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर इंफोसिस जल्द ही शेयर बायबैक का प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। कंपनी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसका बोर्ड 13 अक्टूबर को होने वाली बैठक में बायबैक प्रपोजल पर विचार करेगी।

एक फाइलिंग में इंफोसिस ने कहा, सेबी के नियमों के तहत कंपनी का बोर्ड 13 अक्टूबर 2022 को होने वाली मीटिंग में कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

अंतरिम डिविडेंड का भी हो सकता है ऐलान

कंपनी ने कहा, 13 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग के नतीजों के बारे में स्टॉक एक्सचेंजेस को सूचित किया जाएगा। Infosys इसी दिन वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर, 2022 के फाइनेंशियल रिजल्ट्स भी घोषित करेगी। कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 23 के लिए अपने अंतरिम डिविडेंड के बारे में भी विचार करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें