मंगलवार यानी कल के कारोबार में सपाट खुलने को बाद भारतीय बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। Nifty कल 89 अंक गिरकर 16125 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Sensex 236 अंक गिरकर 54052 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि Nifty Bank 42 अंकों की बढ़त के साथ 34,290 के स्तर पर बंद हुआ था।