Get App

Intraday stocks:करना चाहते हैं झटपट कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव, हो सकता है बंपर मुनाफा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2022 पर 9:42 AM
Intraday stocks:करना चाहते हैं झटपट कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव, हो सकता है बंपर मुनाफा
नियर टर्म में निफ्टी के लिए 16,400 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 16000-16020 पर सपोर्ट नजर आ रहा है

मंगलवार यानी कल के कारोबार में सपाट खुलने को बाद भारतीय बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। Nifty कल 89 अंक गिरकर 16125 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Sensex 236 अंक गिरकर 54052 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि Nifty Bank 42 अंकों की बढ़त के साथ 34,290 के स्तर पर बंद हुआ था।

बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के डेली टाइम फ्रेम से संकेत मिलता है कि इसने 15735 के आसपास डबल बॉटम बना लिया है और इसमें शुक्रवार को अच्छी रैली भी देखने को मिली थी। हालांकि निफ्टी 16400 का अपना पिछला स्विंग हाई मजबूती के साथ पार करने में सफल नहीं रहा है। पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान निफ्टी में इस स्तर से गिरावट देखने को मिली है। जानकारों का कहना है कि कई स्टॉक भी अपनी हाल की बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं दिख रहे हैं और उनमें गिरावट देखने को मिल रही है। ये बाजार में कमजोरी कायम रहने के संकेत हैं। ऐसे में हमें सतर्क रहने और बहुत एग्रेसिव होकर ट्रेड लेने से बचने की जरूरत है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

बाजार की आगे की चाल पर LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि कल पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी की दिशा साफ नहीं थी। अब नियर टर्म में निफ्टी के लिए 16,400 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 16000-16020 पर सपोर्ट नजर आ रहा है । रुपक डे का कहना है कि नियर टर्म में निफ्टी में वोलेटिलिटी बनी रहेगी। अगर ये 16400 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो ही बाजार में हमें और तेजी आती नजर आएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें