Get App

IRCTC के शेयरों में 4% की तेजी, जानिए किस खबर से शेयरों में लौटी रौनक

सबसे पहले हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने गुरूवार को ही सूत्रों के हवाले से ये खबर दी थी कि आईआरसीटीसी ने अपने डिजिटल डेटा को बेचने का फैसला किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2022 पर 12:34 PM
IRCTC के शेयरों में 4% की तेजी, जानिए किस खबर से शेयरों में लौटी रौनक
भारतीय रेलवे की टिकट शाखा IRCTC ने कथित तौर पर डिजिटल मोनेटाइजेशन के जरिये 1,000 करोड़ रुपये की आमदनी बढ़ाने की योजना बनाई है

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के शेयरों में आज सुबह के कारोबार में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी नजर आई। आमदनी और मुनाफा बढ़ाने के लिए अपने डेटा एसेट को बेचने के लिए एक निविदा जारी करने के एक दिन बाद यानी शुक्रवार 19 अगस्त को शेयर में उछाल देखने को मिला।

आज आईआरसीटीसी के शेयर बीएसई पर 712 रुपये पर खुले। ये अब तक के सत्र के दौरान 746.75 रुपये के इंट्रा डे हाई और 967.75 रुपये के इंट्रा डे लो पर कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह 10:53 बजे आईआरसीटीसी के शेयर बीएसई पर 4.34 प्रतिशत बढ़कर 744 रुपये पर कारोबार करते नजर आये।

भारतीय रेलवे की टिकट शाखा ने कथित तौर पर डिजिटल मोनेटाइजेशन के जरिये आमदनी में 1,000 करोड़ रुपये बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी का कहना है कि आईआरसीटीसी में बड़ी मात्रा में डिजिटल डेटा का भंडार है जो आईआरसीटीसी के लिए मोनेटाइजेशन के कई अवसर खोलता है।

बता दें कि कल सबसे पहले हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी थी कि आईआरसीटीसी ने अपने डिजिटल डेटा को बेचने का फैसला किया है। इसके साथ चैनल ने ये भी बताया था कि डेटा की बिक्री के लिए आईआरसीटीसी द्वारा निविदा भी जारी कर दी गई है। इस निविदा के तहत नियमों के अंतर्गत कंपनी की वेबसाइट के यूजर्स की निजी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जायेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें