Get App

Jefferies ने इन मिडकैप्स पर दी खरीद की सलाह, क्या जून तिमाही के नतीजों के बाद बदला रुख?

ग्लोबल ब्रोकरेज जेफ्रीज ने एक नोट में कहा कि उसके कवरेज में शामिल भारतीय स्माल और मिडकैप्स ने अभी तक वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में मिलेजुले नतीजे पेश किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2022 पर 2:10 PM
Jefferies ने इन मिडकैप्स पर दी खरीद की सलाह, क्या जून तिमाही के नतीजों के बाद बदला रुख?
जेफ्रीज ने पहली तिमाही के नतीजों के बाद भारतीय बाजार के टॉप मिडकैप स्टॉक के बारे में अपनी सलाह दी है

Jefferies stock advise: ग्लोबल ब्रोकरेज जेफ्रीज ने एक नोट में कहा कि उसके कवरेज में शामिल भारतीय स्माल और मिडकैप्स ने अभी तक वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में मिलेजुले नतीजे पेश किए हैं। वहीं क्रॉम्पटन, वी-गार्ड और पॉलिकैब के मार्जिन मजबूत रहे हैं। हालांकि हैवेल्स और व्हर्लपूल जैसे ड्यूरेबल्स के मार्जिन जेफ्रीज के अनुमान से कमतर रहे हैं।

इन कंपनियों के मजबूत रहे वॉल्यूम

वहीं बिल्डिंग मैटेरियल्स कंपनियों एसआई, फिनोलेक्स, कजारिया सेरेमिक्स के वॉल्यूम मजबूत रहे हैं। वहीं गैस कॉस्ट बढ़ने के बावजूद कजारिया सेरेमिक्स के ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार हुआ है। पीवीसी में उतार-चढ़ाव से सुप्रीम इंडस्ट्रीज, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के मार्जिन को झटका लगा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें