Jefferies stock advise: ग्लोबल ब्रोकरेज जेफ्रीज ने एक नोट में कहा कि उसके कवरेज में शामिल भारतीय स्माल और मिडकैप्स ने अभी तक वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में मिलेजुले नतीजे पेश किए हैं। वहीं क्रॉम्पटन, वी-गार्ड और पॉलिकैब के मार्जिन मजबूत रहे हैं। हालांकि हैवेल्स और व्हर्लपूल जैसे ड्यूरेबल्स के मार्जिन जेफ्रीज के अनुमान से कमतर रहे हैं।