JK Lakshmi Cement Share Price : जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर बुधवार, 30 नवंबर को बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 4 फीसदी की मजबूती के साथ 712.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। दोपहर 12.30 बजे शेयर 2.21 फीसदी मजबूत होकर 771 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नवंबर महीने में अभी तक शेयर 28 फीसदी मजबूत हो चुका है। स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 683.85 रुपये से भी ऊपर निकल गया है, जो उसने 20 सितंबर, 2022 को छुआ था। उधर छह महीने में JK Lakshmi Cement का शेयर लगभग 57 फीसदी मजबूत हो चुका है और एक साल में शेयर ने 10 फीसदी का रिटर्न दिया है।