Get App

JMC Projects को मिला 1,795 करोड़ रुपये का ऑर्डर , 16% भागा शेयर

JMC Projects (India) के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 16 फीसदी तक भागे। कंपनी ने 1,795 करोड़ रुपये के ने ऑर्डर हासिल किए है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2021 पर 1:15 PM
JMC Projects को मिला 1,795 करोड़ रुपये का ऑर्डर , 16% भागा शेयर
कंपनी के प्रबंधन ने यह भी बताया है कि कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक इस वित्त वर्ष में 9,750 करोड़ रुपये का लेवल पार कर चुकी है।

JMC Projects (India) के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 16 फीसदी तक भागे। कंपनी ने 1,795 करोड़ रुपये के ने ऑर्डर हासिल किए है। इसमें से 1,085 करोड़ रुपये के वाटर सप्लाई से जुड़े हुए है और 710 करोड़ रुपये के ऑर्डर B&F प्रोजेक्ट से जुड़े है।

JMC Projects के सीईओ एसके त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा है कि कंपनी के वाटर और B&F सेगमेंट को मिले इन ऑर्डरों से हम काफी उत्साहित महसूस कर रहे है। इन नए ऑर्डरों से हमें हाई ग्रोथ बिजनेस वाले इस कारोबार में अपनी स्थिति मजबूत करने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि इन चुनौती पूर्ण स्थितियों में मिले इन ऑर्डरों से हमें अपने क्लाइंट बेस के डायवर्सिफेकशन में सहायता मिलेगी। इसके अलावा वर्तमान बड़े ग्राहकों से भी हमें नए ऑर्डर मिलने की संभावना बढ़ेगी। इसके अलावा हम कमोडिटी की बढ़ती कीमतों से जुड़े जोखिम को इन करारों से जुड़े खास प्रावधानों के जरिए पास थ्रु भी कर सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें