Get App

BHARTI AIRTEL और GAIL पर ब्रोकरेजेस से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2022 पर 10:05 AM
BHARTI AIRTEL और GAIL पर ब्रोकरेजेस से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड
BHARTI AIRTEL और GAIL पर जानें ब्रोकर्स का नजरिया

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) ने इंडस टावर (Indus Tower) में हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। कंपनी वोडाफोन से इंडस टावर्स में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने टावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए वोडाफोन ग्रुप पीएलसी (Vodafone Group Plc) से जुड़ी हुई यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड (Euro Pacific Securities Ltd) के साथ एक एग्रीमेंट किया है।

BROKERAGES ON BHARTI AIRTEL

JEFFERIES की BHARTI AIRTEL पर राय

JEFFERIES ने BHARTI AIRTEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 910 रुपये से घटाकर 860 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इंडस टावर में कंपनी द्वारा 4.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी का निर्णय वित्तीय रूप से सही हो सकता है। हालांकि इस फैसले पर इसके कैपिटल एलोकेशन को लेकर सवाल उठ सकते हैं। पिछले 15 महीनों में कंपनी ने Indus & DTH Biz में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 8600 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके आगे भी कंपनी इंडस टावर में हिस्सेदारी बढ़ा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें