Get App

BHARTI AIRTEL, GUJARAT GAS और JUBILANT FOOD पर ब्रोकरेजेस से जानें कमाई की रणनीति

BHARTI AIRTEL पर MACQUARIE ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2022 पर 10:52 AM
BHARTI AIRTEL, GUJARAT GAS और JUBILANT FOOD पर ब्रोकरेजेस से जानें कमाई की रणनीति
JUBILANT FOOD पर यूबीएस ने लक्ष्य 830 रुपये से घटाकर 600 रुपये तय किया है

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

MACQUARIE की BHARTI AIRTEL पर राय

MACQUARIE ने BHARTI AIRTEL पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें उन्होंने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर के लिए 845 रुपये के लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि 5G ऑक्शन में कंपनियों के लिए काफी स्पेक्ट्रम उपलब्ध है। कंपनी को 5G स्पेक्ट्रम के भुगतान में Flexibility मिलेगी। इस समय कंपनियों का शहरों क्षेत्रों के लिए 8 और 3.3 GHz स्पेक्ट्रम पर फोकस है। इसके अलावा ARPU, EBITDA, EBIT और कैशफ्लो से ग्रोथ की रफ्तार बढ़ेगी।

CREDIT SUISSE की GUJARAT GAS पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें