एक लंबी गिरावट के दौर के बाद भारतीय बाजार एक बार फिर बाउंसबैक करते नजर आए हैं। 20 मई को खत्म हुए भारी उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। बढ़ती महंगाई , एफआईआई की तरफ से जारी बिकवाली और मिलजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद बीते हफ्ते बाजार हरे निशान में बंद हुआ।