Get App

3% की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 100 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-50% की बढ़त, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

इंडिपेंडेंट टेक्निकल एनालिस्ट मनीष शाह का कहना है कि 16400 पर निफ्टी में माइनर स्विंग हाई देखने को मिल रहा है। ऊपर की तरफ यह लेवल टूटने पर निफ्टी हमें 16,650-16,700 की तरफ जाता दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2022 पर 12:49 PM
3% की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 100 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-50% की बढ़त, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल
आगे बाजार की नजर ग्लोबल संकेतों , नतीजों के मौसम के आखिरी चरण और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट पर रहेगी।

एक लंबी गिरावट के दौर के बाद भारतीय बाजार एक बार फिर बाउंसबैक करते नजर आए हैं। 20 मई को खत्म हुए भारी उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। बढ़ती महंगाई , एफआईआई की तरफ से जारी बिकवाली और मिलजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद बीते हफ्ते बाजार हरे निशान में बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,532.77 अंक यानी 2.90 फीसदी की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 484.05 अंक यानी 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 16,266.2 के स्तर पर बंद हुआ।

अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीएसई का मेटल इंडेक्स 7.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 5.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि एफएमसीजी, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स 4-5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। वहीं दूसरी तरफ आईटी इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

गए हफ्ते एफआईआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 11,401.34 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 9,472.91 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं मई महीने में अब तक एफआईआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 44,102.37 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 36,208.27 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें