Get App

वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले दायरे में बाजार, जानिये Axis Securities के राजेश पालवीय के ट्रेडिंग पिक्स

आज GNFC, COAL INDIA, NALCO और BAJAJ AUTO में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 1:43 PM
वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले दायरे में बाजार, जानिये Axis Securities के राजेश पालवीय के ट्रेडिंग पिक्स
राजेश पालवीय ने आज निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों पर बाय ऑन डिप्स की सलाह दी

वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार एक दायरे में घूम रहा है। निफ्टी 17300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब है। वहीं बैंक निफ्टी भी 36300 के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स इस कल की वीकली एक्सपायरी एक्सपायरी के लिए लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज के LONGS रोल्स वाले शेयर्स

L&T FH, INDIAN HOTEL, IEX और MGL

वायदा बाजार में आज के SHORT COVERING रोल्स वाले शेयर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें