वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार एक दायरे में घूम रहा है। निफ्टी 17300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब है। वहीं बैंक निफ्टी भी 36300 के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स इस कल की वीकली एक्सपायरी एक्सपायरी के लिए लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।