Get App

FIIs की बिकवाली थमने और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट का दिखा असर, बाजार ने इस हफ्ते दिखाई 3% की तेजी

करीब 1 महीने बाद FIIs भारतीय बाजार में गुरुवार को पहली बार नेट बायर रहे। लेकिन इस हफ्ते नेट सेलर ही रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2022 पर 10:21 AM
FIIs की बिकवाली थमने और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट का दिखा असर, बाजार ने इस हफ्ते दिखाई 3% की तेजी
बीते हफ्ते भारतीय रुपया 79.35 का नया लो छूता नजर आया। 8 जुलाई को डॉलर के मुकाबले रुपया साप्ताहिक आधार पर 21 पैसे टूटकर 79.25 के स्तर पर बंद हुआ

8 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली थमने, कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और क्रूड के ठंडे पड़ने का असर बाजार पर देखने को मिला। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी निवेशकों के लिए परेशानी की वजह बनी रही।

बीते हफ्ते सेंसेक्स 1573.91 अंक यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 54481.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 468.55 अंक यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 16220.6 के स्तर पर बंद हुआ।

BSE Mid-cap इंडेक्स में 3.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इस तेजी में Canara Bank, ABB India, Mahindra & Mahindra Financial Services, Emami, Container Corporation of India, Cummins India, Honeywell Automation, United Breweries और Oberoi Realty का सबसे बड़ा योगदान रहा था।

स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आई थी। जिसके चलते स्मॉल कैप इंडेक्स 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। Himadri Speciality Chemical, PC Jeweller, Brightcom Group, Steel Exchange India, Sobha, Tarsons Products, Ceat, Ajmera Realty and Infra India, Titagarh Wagons, DB Realty, Butterfly Gandhimathi Appliances, AMI Organics, Alembic, 63 Moons Technologies और TCPL Packaging में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें