आईटी सेक्टर की देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के नतीजे जारी होने के साथ आईटी सेक्टर की कंपनियों के नतीजे जारी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। एचसीएल टेक के नतीजे आने के बाद आज एक और दिग्गज आईटी कंपनी माइंडट्री लिमिटेड (Mindtree Ltd) ने आज अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी का सालाना आधार पर जून तिमाही का मुनाफा 37.3% बढ़कर 471.6 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 343.3 करोड़ रुपये रहा था।