2022 के लिए घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने टॉप पिक्स बताए है। जिसमें टाटा ग्रुप के 2 स्टॉक Tata Motors और Titan शामिल है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि चूंकि बैकिंग और ऑटो जैसे सेक्टरों ने अब तक सुस्त प्रदर्शन किया है इसलिए आगे अब 2022 में यह सेक्टर छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं।