Get App

MTAR Technologies का शेयर आज 4% बढ़ा, जानिये कमजोर बाजार में कैसे चढ़ा ये स्टॉक

MTAR Technologies के कुल ऑर्डर बुक में आधे से ज्यादा हिस्सा क्लीन एनर्जी कारोबार से आता है वहीं वित्त वर्ष 2022 के पूरे वर्ष के कारोबार से कंपनी का रेवन्यू 202 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 6:51 PM
MTAR Technologies का शेयर आज 4% बढ़ा, जानिये कमजोर बाजार में कैसे चढ़ा ये स्टॉक
न्यूक्लियर, स्पेस और डिफेंस उपकरण बनाने वाली MTAR Technologies Ltd को सिविल न्यूक्लियर पावर सहित क्लीन एनर्जी सेगमेंट में 540 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं

न्यूक्लियर, स्पेस और डिफेंस उपकरण बनाने वाली कंपनी एमटार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (MTAR Technologies Ltd) ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी को सिविल न्यूक्लियर पावर सहित क्लीन एनर्जी सेगमेंट में 540 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसकी वजह से ये शेयर 4 प्रतिशत बढ़कर 1,679 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एमटीएआर के प्रबंध निदेशक पर्वत श्रीनिवास रेड्डी (MTAR Managing Director Parvat Srinivas Reddy) ने कहा, “हम क्लीन एनर्जी सेक्टर में नए ऑर्डर इनफ्लो से प्रसन्न हैं। कंपनी सुरक्षित भविष्य को सशक्त बनाने के लिए क्लीन एनर्जी सेक्टर को और मजबूत करने की उम्मीद कर रही है।"

कंपनी के कुल ऑर्डर बुक में आधे से ज्यादा हिस्सा क्लीन एनर्जी कारोबार से आता है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान कारोबार ने 69 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया। जबकि वित्त वर्ष 2022 के पूरे वर्ष के कारोबार से कंपनी का रेवन्यू 202 करोड़ रुपये रहा।

30 जून तक MTAR की ऑर्डर बुक 765.6 करोड़ रुपये थी। कंपनी को अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 202 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें